काव्य संग्रह

शब्दों में छुपी भावनाओं की दुनिया

नई कविता पढ़ें
🌅

और क्या है

January 2026
माना कि तुम पसंद आए, वो इत्तफ़ाक़ हो,
पर उम्र भर तुम्हारा ही पसंद रह जाना—
ये इश्क़ नहीं तो और क्या है..!!

हमारा मिलना एक संयोग हो सकता है,
पर हमारा साथ बने रहना—
ये ऊपरवाले…
पूरी कविता
📖

ये मोहब्बत है

January 2026
रातभर जागती आँखों को बधाई देगा,
चाँद निकलेगा तो खिड़की से दिखाई देगा।
ये मोहब्बत है, ज़रा सोच-समझ के रोना,
एक आँसू भी जो गिरा तो दिखाई देगा।
पूरी कविता
☁️

यूँ उदास न कर

January 2026
ग़म की अँधेरी रात में
दिल को यूँ बेचैन न कर,
हर रात के बाद सवेरा है,
बस थोड़ी सी उम्मीद तो कर।

टूटे ख़्वाबों की इस खामोशी में,
ख़ुद को यूँ उदास न कर,
सुबह की रौशनी आएगी ज़र…
पूरी कविता
❤️

दिल ने कहा

January 2026
कहना था उनसे दिल का हर इक राज़,
पर वो किसी और दुनिया में खो बैठे थे।
चाहा था बस उनके क़रीब रहने का सुकून,
पर वो मुझसे बहुत दूर जा बैठे थे।

दिल ने कहा—
काश एक नज़र ही मिल जाए…
पूरी कविता
💬

बात

November 2025
बात ये नहीं कि तेरे बिन जी नहीं सकते
बात ये है कि तेरे बिना जीना नहीं चाहते
पूरी कविता
🌅

पापा — हमने आपको बदलते देखा

November 2025
आपके चमकते चेहरे पर बढ़ती उम्र की लकीरें देखीं,
पापा, हमने आपको बदलते देखा।

आपकी सख़्त दिनचर्या को बिखरते देखा,
पापा, आपके फुर्तीलेपन को शिथिल होते देखा है।

पापा, हमने आपको…
पूरी कविता
📖

डुअल पर्सनालिटी

November 2025
दिल और दिमाग की खामोश जंग,
चाहत और मजबूरी की संग।

लड़की और औरत की दोहरी परछाई,
ज़रूरत और फ़र्ज़ की अनकही दास्तान है भाई।

हर मुस्कान के पीछे छुपा सवाल,
हर खामोशी में तूफ़ान…
पूरी कविता